डाहुक नदी पर पुल नहीं, राजगंज के लोग समस्या में

राजगंज, 23 नवंबर (नि.सं.)। डाहुक नदी में पुल न होने के कारण पांच गांवों के लोगों को समस्या सामना करना पड़ रहा है। वहीं, शाम होते ही पास के सीपीडब्ल्यूडी रोड से यातायात पर प्रतिबंधित है।


शाम के बाद संन्न्यासीकाटा ग्राम पंचायत के चतुरागछ, जुम्मागछ, दिलुगछ, कोयाबाड़ी और नवग्राम गांव के निवासियों को घर में कैद होना पड़ता है। राजगंज के संन्न्यासीकाटा ग्राम पंचायत के ये पांचों गांव भारत-बांग्लादेश सीमा से सटे हैं।डाहुक नदी उक्त गांवों के मुख्य मार्ग के बीच में पड़ता है। लेकिन नदी को पार करने के लिए कोई पुल नहीं हैं।

निवासियों ने कहा कि वे लोग लंबे समय से पुल के समस्या से जूझ रहे हैं।गर्मी के मौसम में बांस के पुल से किसी प्रकार से वे लोग यातायात करते है, लेकिन बारिश के मौसम इस पुल से यातायात करना असंभव हो जाता है। बाजार, स्कूल-कॉलेज, ऑफिस समेत कही भी जाने के लिये इस नदी से यातायात करनी पड़ती है।


बच्चे, विद्यार्थियों और रोगियों को कंधे पर लेकर नदी पार करनी पड़ती है।उन्होंने कहा कि जर्जर सड़क होने के कारण यातायात में समस्या होती है। पुल न होने के कारण सबसे बड़ी समस्या हो रही है। पुल न होने जानकारी इलाके के जनप्रतिनिधियों से लेकर ग्राम पंचायत प्रबंधन को पता है। वोट के दौरान नेता लोगों ने पुल बनाने आश्वासन किया था।

लेकिन आज तक पुल का निर्माण नहीं हो पाया है। लंबे समय से इलाके के लोग इस समस्या में है।राज्य में सरकार का परिवर्तन होने के बावजूद भी डाहुक नदी पर पुल का निमार्ण नहीं हुआ है।

इस संबंध में राजगंज के विधायक खगेश्वर राय ने कहा कि मैंने कुछ दिन पहले ही बांस से बने उक्त पुल का जायजा लिया है। जल्द से जल्द पुल का निर्माण हो सके इसके लिये प्रयास किया जा रहा हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *