राजगंज,7 फरवरी (नि.सं.)। मिड-डे-मील भोजन खाने के लिए डाइनिंग शेड नहीं होने के कारण राजगंज ब्लॉक के नारायण जोत प्राथमिक विद्यालय के विद्यार्थियों को मैदान में बैठकर भोजन खाना पड़ रहा है। राजगंज ब्लॉक के सन्न्यासीकाटा ग्राम पंचायत में भारत-बांग्लादेश सीमा के बगल में स्थित है।जहां विद्यार्थियों को मिड-डे-मील की भोजन खाने के लिए मैदान पर बैठना पड़ता है। जिससे विद्यार्थियों को समस्याओं का सामना करना पड़ता है।
इस संबंध में विद्यालय के प्रधानाध्यापक ने कहा कि हमारे इस स्कूल में लगभग 60 छात्र हैं, लेकिन हमारे स्कूल में डाइनिंग शेड नहीं होने के कारण बच्चों को मैदान में बैठकर खाना खाना पड़ता है। ठंड और बारिश के दिनों में काफी समस्याओं का सामना करना पड़ता है।
स्कूल की चारदीवारी नहीं होने के कारण गाय और बकरियां मैदान में घूमती रहती हैं। जिससे कई बार छात्रों को मैदान में बैठ कर खाना खाने में भी मुश्किल हो जाती है। कई बार विभिन्न जगहों पर आवेदन देने के बाद भी कोई समाधान नहीं निकला। उन्होंने आगे कहा कि इसलिए डाइनिंग शेड चारदीवारी बहुत जरूरी है।