अलीपुरद्वार,23 सितंबर (नि.सं.)। कोरोना महामारी के चलते ढाई साल बंद रहने के बाद आज से लोगों के लिए भारत-भूटान सीमावर्ती शहर जयगांव का भूटान गेट खोल दिया गया। आज सुबह भूटान के प्रधानमंत्री लोटे शेरिंग की उपस्थिति में भूटान गेट खोला गया। दोनों देशों द्वारा एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। भूटान गेट खोलने के बाद बहुत से लोग भूटान में गये।
इधर, आज से भूटान गेट खुलने से पूरा जयगांव शहर में खुशी का माहौल देख जा रहा है। भूटान के प्रधान मंत्री लोटे शेरिंग ने कहा कि कोरोना की स्थिति पर काबू पाने के बाद हमें भूटान गेट खोलकर बहुत खुशी हो रही है।पर्यटकों की सुविधा के लिए कई तरह के इंतजाम किए गए हैं।