सिलीगुड़ी,1 मई (नि.सं.)। अवैध घटना को अंजाम देने से पहले भक्ति नगर थाने की पुलिस ने डंपिंग ग्राउंड इलाके छह बदमाशों को गिरफ्तार किया है। बदमाशों के नाम अजय कुमार शर्मा ( 22), एमडी सलमान (30), एमडी रमजान (19), छोटन सरकार उर्फ रमेश (19), राहुल मंडल (24) एवं चंदन साहनी (20) है। गिरफ्तार अजय कुमार शर्मा और छोटन सरकार उर्फ रमेश दोनों ही समर नगर इलाके के निवासी है।
वहीं, मोहम्मद सलमान सालुगाड़ा, मोहम्मद रमजान 42 नंबर वार्ड, छोटन मंडल भानु नगर एवं चंदन साहनी प्रकाश नगर इलाके का निवासी है। पुलिस ने घटनास्थल से भारी संख्या में धारदार हथियार भी जब्त किया है। भक्ति नगर थाने की पुलिस ने रविवार को गिरफ्तार सभी बदमाशों को जलपाईगुड़ी अदालत में पेश किया है।

