राजगंज, 24 सितंबर (नि.सं.)। डकैती के मनसूबे पर पानी फेरते हुए राजगंज पुलिस ने तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के नाम अबुबक्कर सिद्दीकी (25), देवाशीष बर्मन(24) और अमन ग्वाला (30) हैं। इनमें से दो राजगंज थाना अंतर्गत इलाके के निवासी है और देवाशीष बर्मन फालाकाटा थाना इलाके के रहना वाला है।
पुलिस ने आरोपियों के पास से दो बाइक और धारदार हथियार बरामद किए हैं। राजगंज थाने के आईसी पंकज सरकार ने कहा कि गुप्त सूत्रों के आधार पर गुरुवार देर रात को बेलाकोवा शिकारपुर हाट इलाके से तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है। इनके पास से बाइक, हथियार और चाकू बरामद किये गये हैं। आरोपियों को चार दिन के रिमांड पर लिया गया है।