सिलीगुड़ी, 29 दिसंबर(नि.सं.)।डकैती की घटना को अंजाम देने से पहले ही सिलीगुड़ी थाने की सादे पोशाक की पुलिस ने पांच बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों के नाम बाप्पा साहनी, ब्रिगेन तामंग, मंगल घोष, करण बर्मन और रॉबी राय है।
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बीते देर रात थाना अंतर्गत पीएनटी गली में 10-12 बदमाशों का एक गिरोह जमा होकर किसी बड़ी अपराधिक घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे थे।
इधर, गुप्त सूत्रों से मिली खबर के आधार पर सिलीगुड़ी थाने की सादे पोशाक की पुलिस ने अभियान चलाते हुए बदमाशों के मंसूबे पर पानी फेर दिया। हालांकि, पुलिस को आता देख कई बदमाश भागने में कामयाब रहे। लेकिन पुलिस ने मौके से पांच बदमाशों को पकड़ लिया। आज सभी आरोपियों को सिलीगुड़ी अदालत में पेश किया गया है। वहीं, गिरोह के बाकी सदस्यों की तलाश करने के साथ ही पुलिस आगे की जांच कर रही है।