इस्लामपुर, 15 फरवरी (नि.सं.)। उत्तर दिनाजपुर जिले के डालखोला थाना अंतर्गत पातनो इलाके में एक सीपीआईएम नेता का शव बरामद होने के इलाके में सनसनी फैल गयी। मृतक का नाम मोहम्मद रफीक (55)है। वह सीपीआईएम पार्टी के शाखा सचिव थे।
सूत्रों के अनुसार आज स्थानीय लोगों ने मोहम्मद रफीक का शव राष्ट्रीय राजमार्ग के किनारे एक खाली जगह पर पड़ा हुआ देखा। इसके बाद घटना की सूचना पुलिस को दी गई।
खबर मिलते ही डालखोला पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिये भेजा।स्थानीय लोगों का अनुमान है कि बदमाशों ने मोहम्मद रफीक की धारदार हथियार से हत्या की है। डालखोला पुलिस घटना की जांच शुरू कर दी है।
