डालखोला,16 नवंबर (नि.सं.)। डालखोला नगरपालिका के 8 नंबर वार्ड के सुभाष पल्ली इलाके में चोरी होने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। घर के मालिक अमल सरकार ने कहा कि वह और उनकी पत्नी दो दिन पहले इलाज के लिए घर से बाहर गए थे।
आज सुबह जब वह घर लौटे तो देखा कि घर के सामने स्कूटी पड़ा हुआ देखा और ग्रिल भी टूटा हुआ है। इसके बाद घर के अंदर गये तो देखा कि दोनों घरों के अलमारी टूटा हुआ है। बताया गया है कि करीब 1 लाख रुपए और कुछ सोने के जेवरात पर चारों ने हाथ साफ किया है। दूसरी ओर, चोरी की खबर पाकर नगर पालिका के संयुक्त प्रशासक सुभाष गोस्वामी मौके पर पहुंचे। डालखोला पुलिस पूरी घटना की जांच कर रही है।