राजगंज, 27 जनवरी(नि.सं.)। SIR की सुनवाई में शामिल होने के लिए परिवार घर से बाहर गया था, इसी मौके का फायदा उठाकर राजगंज के शालगुड़ी गांव में दुस्साहसिक चोरी की वारदात सामने आई है।
जानकारी के अनुसार, शालगुड़ी गांव निवासी जियारुल हक अपनी पत्नी अफसाना बेगम के साथ SIR से जुड़ी सुनवाई के लिए सोमवार को चटहाट इलाके गए थे। घर खाली पाकर बदमाशों ने चोरी को अंजाम दिया।
मंगलवार दोपहर घर लौटने पर जियारुल हक ने देखा कि घर की खिड़की खुली हुई है। अंदर झांकने पर अलमारी टूटी हुई और घर का सारा सामान बिखरा पड़ा मिला। चोरों ने अलमारी में रखे सोने के गहने और करीब 70 हजार रुपये नकद पर हाथ साफ कर दिया। कुल मिलाकर लगभग एक लाख रुपये से अधिक के सामान की चोरी हुई है।
पीड़ित जियारुल हक ने बताया कि पत्नी की SIR से संबंधित सुनवाई होने के कारण वे चटहाट गए थे। लौटने पर घर का सारा सामान अस्त-व्यस्त मिला और नकद 70 हजार रुपये सहित सोने के गहने चोरी हो चुके थे। घटना की सूचना पुलिस को दी गई। भोरेर आलो थाने की पुलिस मौके पर पहुंचकर पूरे मामले की जांच में जुट गई है।
