सिलीगुड़ी, 12 अक्टूबर (नि.सं.)। दार्जिलिंग बंगाल का मुकुट है और रहेगा। पहाड़ का स्थाई समाधान का मतलब गोरखालैंड नहीं। भाजपा सांसद लॉकेट चटर्जी ने आज सिलीगुड़ी सांगठनिक कार्यालय जयमुनि भवन में एक पत्रकार सम्मेलन के दौरान यह बात कही।
उल्लेखनीय है कि विधानसभा चुनाव के समय नजदीक आते ही एक बार फिर पहाड़ का स्थायी समाधान की मांग उठने लगी है। भाजपा पिछले तीन बार से लोकसभा चुनाव के दौरान अपने मेनिफेस्टो में पहाड़ के लोगों को स्थायी समाधान करने का वादा भी करती आ रही है। एक बार फिर पहाड़ के स्थायी समाधान का हवा उठी है।
पहाड़ के स्थायी समाधान पर पत्रकारों द्वारा पूछे गए सवाल पर सांसद लॉकेट चटर्जी ने कहा कि पहाड़ का स्थायी समाधान का अर्थ अलग राज्य गोरखालैंड नहीं है। क्योंकि बंगाल के सभी लोग एक साथ हैं और एक साथ ही रहेंगे।
दार्जिलिंग बंगाल का मुकुट है और रहेगा। उन्होंने कहा कि पहाड़ को ले तृणमूल कांग्रेस की तरह भाजपा जाति और भाषा को लेकर राजनीति नहीं करती है। दूसरी तरफ इसी विषय पर प्रदेश भाजपा के महासचिव सायंतन बसु ने कहा कि भाजपा के मेनिफेस्टो में पहाड़ का स्थायी समाधान का उल्लेख है जो जरूर होगा।