सिलीगुड़ी, 6 मई (नि.सं.)। राज्य के कई श्रमिक व चिकित्सा कराने के लिए गए मरीज और उनके परिजन लॉकडाउन के कारण दूसरे राज्यों में फंस गये है। इसलिए राज्य सरकार इन्हें जल्द से जल्द घर पहुंचाने की पहल करें।
आज इसी मांग को लेकर दार्जिलिंग जिला कांग्रेस कमिटी की ओर से महकमा शासक को एक ज्ञापन सौंपा गया है। दार्जिलिंग जिला कांग्रेस कमिटी के महासचिव अलकेश चक्रवर्ती ने बताया कि राज्य सरकार दूसरे राज्यों के श्रमिकों को वापस भेज रही है। जबकि अपने ही राज्य के श्रमिक और आम लोग दूसरे राज्यों में फंसे हैं।
सरकार को इनकों लाने की पहल शुरू करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने पोर्टल के माध्यम से फंसे लोगों को आवेद करने के लिए कहां है, लेकिन इस सरकारी पोर्टल में प्रवासी श्रमिक आवेदन नहीं कर पा रहे है। इसलिए राज्य सरकार को इस प्रक्रिया को सुविधाजनक बनाना होगा।
न्होंने कहा कि इन्हीं मांगों को लेकर एसडीओ को ज्ञापन सौंपा गया है। दूसरी तरफ एसडीओ ने भी दार्जिलिंग जिला कांग्रेस कमिटी की मांगों को संज्ञान में लिया हैं।