सिलीगुड़ी, 3 जुलाई (नि.सं.)। पेट्रोलियम पदार्थों की बढ़ी हुई कीमतों को वापस लेने सहित विभिन्न मांगों के समर्थन में दार्जिलिंग जिला वामफ्रंट ने आज अनिल विश्वास भवन के सामने विरोध प्रदर्शन किया।
संगठन के सदस्यों ने पेट्रोल, डीजल, गैस व दैनिक आवश्यकताओं की कीमतों में कमी, ऑक्सीजन और दवाओं पर जीएसटी को वापस लेने और सिलीगुड़ी महकमा परिषद व सिलीगुड़ी नगर निगम में चुनाव समेत कोलकाता में फर्जी वैक्सीन कांड में शामिल आरोपियों को सजा देने की मांग में विरोध प्रदर्शन किया है। माकपा नेता जिबेश सरकार ने कहा कि राज्य सरकार और केंद्र सरकार कोरोना महामारी में कोई भूमिका नहीं निभा रही है।
निजी अस्पताल इलाज के नाम पर लोगों को लूट रहे हैं। सरकार इस पर कोई कार्रवाई नहीं कर रही है। पेट्रोल-डीजल समेत रोजमर्रा की जरूरत की चीजों के दाम बढ़ते जा रहे हैं। सिलीगुड़ी नगर निगम और सिलीगुड़ी महकमा परिषद में चुनाव जल्द की जाये। निर्वाचित बोर्ड गठन न होने से लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। इस दौरान अशोक भट्टाचार्य, जिबेश सरकार, दिलीप सिंह और वामफ्रंट के अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे।