सिलीगुड़ी, 2 जून (नि.सं.)। कोरोना स्थिति को लेकर जिला टास्क फोर्स के सदस्यों ने सिलीगुड़ी स्थित स्टेट गेस्ट हाउस में चर्चा की है। इस दौरान दार्जिलिंग के जिलाशासक एस पन्नमबलम सहित प्रशासनिक अधिकारी और जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।
बताया गया है कि बैठक में कोरोना के बढ़ती मरीजों को देखते हुए किस तरह लोगों को सचेत व बाहर से आने वाले श्रमिकों को क्वारेंटाइन करने पर विचार विमर्श किया गया है। वहीं,पत्रकारों से बात करते हुए जिलाशासक ने बताया कि जिले में क्वारेंटाइन सेंटर बनाने के लिए अब तक 72 शैक्षणिक संस्थानों और सरकारी भवनों की चिन्हित की गयी है।
राज्य सरकार के निर्देशों के अनुसार जो लोग दिल्ली, महाराष्ट्र, गुजरात, मध्य प्रदेश और तमिलनाडु से आयेंगे उन्हें14 दिनों के लिए उक्त क्वारेंटाइन सेंटर में रहना होगा।
वहीं, अन्य राज्यों से लौटने वाले लोगों को 14 दिनों के लिए होम क्वारेंटाइन में रहना होगा। इसके अलावा उन्होंने कहा कि अब तक विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों के क्वाररेंटाइन सेंटर में करीब 2500 लोग और होम क्वारेंटाइन में करीब 6303 लोग हैं।