सिलीगुड़ी, 28 दिसंबर (नि.सं.)। दार्जिलिंग जिला कांग्रेस की ओर से भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का 136वां स्थापना दिवस मनाया गया।आज पार्टी कार्यकर्ताओं ने पहले पार्टी कार्यालय में पार्टी का झंडा फहराया।
इसके बाद एक बाइक रैली निकाली गई।यह बाइक रैली सिलीगुड़ी के हाश्मी चौक से शुरू हुई और बागडोगरा में आकर हुई।इसके अलावा बागडोगरा में एक सम्मानित कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
माटीगाड़ा-नक्सलबाड़ी के विधायक शंकर मालाकार ने कहा कि राष्ट्रीय कांग्रेस के स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में बाइक रैली के अलावा पूरे दिन विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है।