सिलीगुड़ी, 31 दिसंबर (नि.सं.)। दार्जिलिंग जिला कांग्रेस ने आज सिलीगुड़ी नगर निगम चुनाव के दूसरे चरण के लिए उम्मीदवारों की सूची जारी की है। उल्लेखनीय है कि कांग्रेस ने गुरूवार को सिलीगुड़ी के विधान भवन में एक पत्रकार सम्मेलन कर सिलीगुड़ी नगर के 47 में से 15 वार्डों के उम्मीदवारों की सूची जारी की थी। इसके बाद आज 17 उम्मीदवारों की सूची जारी की गई है।
1 नंबर वार्ड से मुकसूदन साहनी प्रत्याशी बने है।
2नंबर वार्ड से तनु घोष
4 नंबर वार्ड से छवि दास
6 नंबर वार्ड से शाहनवाज हुसैन
9 नंबर वार्ड से हरिंदर लोहिया
17 नंबर वार्ड से रूमा नाथ
20 नंबर वार्ड से संपा भट्टाचार्य
23 नंबर वार्ड से अयंतिका घोष
24 नंबर वार्ड से दीपक कर
29 नंबर वार्ड से नंदिता साहा बोस
32 नंबर वार्ड से साधन चक्रवर्ती
35 नंबर वार्ड से रेणुका चौधरी
43 नंबर वार्ड से संतोष राय
44 नंबर वार्ड से नबीना सरकार
45 नंबर वार्ड से बबलू महतो
46 नंबर वार्ड से शिखा राय
47नंबर वार्ड से सुधन भौमिक