सिलीगुड़ी, 20 अगस्त (नि.सं.)। दार्जिलिंग जिला कांग्रेस कमिटी की ओर से भारत रत्न और पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की 77वीं जयंती मनाई गई। आज पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने हाशमी चौक स्थित कांग्रेस के प्रधान कार्यालय में राजीव गांधी की तस्वीर पर माल्यार्पण उन्हें श्रद्धांजलि दी।
कांग्रेस के दार्जिलिंग जिले के महासचिव जीवन मजूमदार ने कहा कि आज का दिन विभिन्न समारोहों के माध्यम से मनाया जा रहा है। आज राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में भी मनाया जा रहा है।