सिलीगुड़ी,13 अप्रैल (नि.सं.)। शिक्षकों और शिक्षाकर्मियों के खिलाफ पुलिस की बर्बरता के विरोध में दार्जिलिंग जिला कांग्रेस ने सिलीगुड़ी थाना घेराव कार्यक्रम किया है। सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद लगभग 26 हजार शिक्षकों और शिक्षाकर्मियों की नौकरी चले जाने के बाद राज्य के शिक्षकों में क्षोभ देखा जा रहा है।
जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय का घेराव कर रहे शिक्षकों पर पुलिस द्वारा लाठीचार्ज और लात मारने के बाद पूरे राज्य में गुस्सा देखा जा रहा है। आज पश्चिमबंग प्रदेश कांग्रेस ने हर थाने को घेराव करने का आह्वान किया और इसके तहत रविवार को दार्जिलिंग जिला कांग्रेस ने सिलीगुड़ी थाने में विरोध प्रदर्शन किया।
आज के विरोध कार्यक्रम के साथ ही पुलिस को एक ज्ञापन भी सौंपा गया। कांग्रेस अध्यक्ष शंकर मालाकार ने आज विरोध प्रदर्शन का नेतृत्व किया और पुलिस की बर्बरता कार्रवाई की कड़ी निंदा की।