दार्जिलिंग जिला में तृणमूल कांग्रेस में शामिल होने का कार्यक्रम स्थगित

सिलीगुड़ी,1 अक्टूबर (नि .सं.)। विधानसभा चुनाव में तीसरी बार तृणमूल कांग्रेस की जीत के बाद दार्जिलिंग जिले में भी तृणमूल कांग्रेस में शामिल होने का दौर शुरू हो गया है। वामफ्रंट, भाजपा और कांग्रेस छोड़कर कई नेता तृणमूल कांग्रेस का दामन थामा है। हाल ही में कई वामपंथी पार्षद तृणमूल कांग्रेस में शामिल हुए थे। इससेे पार्टी के कई पुराने नेताओं और कार्यकर्ताओं ने भी असंतोष जताया था।


इसीलिए दार्जिलिंग जिले के तृणमूल सभानेत्री पापिया घोष ने कहा कि पार्टी में शामिल होना कार्यक्रम फिलहाल रोक दिया गया है। उन्होंने कहा कि फिलहाल कोई योगदान कार्यक्रम नहीं होगी। उन्होंने कहा कि करीब 10 हजार लोगों ने तृणमूल कांग्रेस में शामिल होने के लिये आवेदन किया है।

प्रदेश नेतृत्व और स्थानीय स्तर के ब्लॉक व वार्ड नेताओं से बातचीत करने के बाद तय किया जाएगा कि पार्टी में किसे शामिल किया जाए। हालांकि, सभानेत्री ने कहा कि पूजा से पहले नये सदस्यों को पार्टी में शामिल नहीं किया जा रहा है।


वहीं अब से सभानेत्री, चेयरमैन और प्रवक्ता पार्टी से जुड़े मुद्दों पर पत्रकारों से त कर सकते है। सभानेत्री पापिया घोष ने कहा कि अन्य पार्टियों के मुद्दों पर बातचीत करने के लिए अनुमति लेनी होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *