सिलीगुड़ी, 21 जुलाई (नि.सं.)। पूरे राज्य में तृणमूल कांग्रेस 21 जुलाई को शहीद दिवस के रूप में मना रही है। वहीं, इसी कड़ी में दार्जिलिंग जिला तृणमूल कांग्रेस की तरफ से भी कंचनजंगा स्टेडियम में शहीद दिवस मनाया गया। इस दिन सबसे पहले पार्टी का झंडा फहराया गया।
इसके बाद शहीद बेदी पर पुष्पवर्षा कर सिलीगुड़ी नगर निगम के प्रशासनिक बोर्ड के चेयरमैन गौतम देव, सदस्य रंजन सरकार, विवेक वैद, आलोक चक्रवर्ती और अन्य कार्यकर्ताओं ने शहीदों को श्रद्धांजलि दिया।
वहीं, शहीद मंच से गौतम देव ने पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर शहीदों को याद किया।
