सिलीगुड़ी,1 मार्च(नि.सं.)। दार्जिलिंग जिला युवा कांग्रेस कमिटी का जिला युवा सम्मेलन हिलकार्ट रोड स्थित विधान भवन में आयोजित किया गया। इस सम्मेलन में दार्जिलिंग जिला कांग्रेस के अध्यक्ष शंकर मालाकार, युवा कांग्रेस के दार्जिलिंग जिला अध्यक्ष रोहित तिवारी, अभिषेक मालाकार समेत अन्य कांग्रेस नेता उपस्थित थे।
सम्मेलन के अलावा दार्जिलिंग जिला कांग्रेस के तत्वावधान में एक रक्तदान शिविर का भी आयोजन किया गया। साथ ही शिविर में कई कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने रक्तदान भी किया।शंकर मालाकार ने कहा कि कांग्रेस सरकार में नहीं हैए लेकिन इसकी जरूरत है। इसलिए आज के सम्मेलन से पार्टी को मजबूत करने के लिए युवाओं को आगे आने का आह्वान किया गया है।