दार्जिलिंग,25 अगस्त (नि.सं.)। लगातार हो रही भारी बारिश के कारण दार्जिलिंग के सोम-तकभर इलाके के पत्ताबोंग के डारा गांव में भूस्खलन से एक वृद्ध की मौत हो गई। मृतक का नाम बाबूलाल राई (59) है।
वहीं, घटना की जानकारी मिलने के बाद भागोप्रमो दार्जिलिंग महकमा समिति के अध्यक्ष और सोम-तकभर प्रभारी आलोक कांतमणि थुलुंग मौके पर पहुंचे। इसके अलावा फायर ब्रिगेड की रेस्क्यू टीम भी घटनास्थल पर पहुंची और भूस्खलन के नीचे दबे बाबूलाल राय के शव को बाहर निकाला।