दार्जिलिंग,2 सितंबर(नि.सं)। दार्जिलिंग में स्कूल छात्र की आत्महत्या की घटना को लेकर आज दार्जिलिंग अदालत परिसर में तनाव का माहौल देखा गया। 9वीं कक्षा के एक छात्र की आत्महत्या के मामले में पुलिस ने आज दार्जिलिंग के राजबाड़ी स्थित चैतन्य पब्लिक स्कूल के निदेशक को गिरफ्तार किया गया है। दार्जिलिंग के राजबाड़ी स्थित चैतन्य पब्लिक स्कूल के नौवीं कक्षा के 16 वर्षीय छात्र ने शुक्रवार को स्कूल से घर लौटने के बाद अपने स्कूल ड्रेस में ही फंदे से लटक कर आत्महत्या कर ली।
घटना के बाद मृतक के भाई और माता-पिता व ग्रामीणों ने स्कूल प्रबंधन को इसके लिए जिम्मेदार ठहराया है। परिवार वालों का आरोप है कि स्कूल द्वारा रैफल सीट बेचने का ज्यादा दबाव देने पर छात्र को आत्महत्या के लिए मजबूर होना पड़ा। परिवार के सदस्यों ने बताया कि स्कूल ने उसे बेचने के लिए चार रैफल शीट दी थी, लेकिन वह सारी रैफल शीट नहीं बेच सका।
परिवार का आरोप है कि इसके चलते स्कूल से कई बार उसे घर भेज दिया गया। स्कूल प्रबंधन के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करने के लिए आज दार्जिलिंग के अदालत परिसर में मृतक के परिवार के सदस्यों सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे और स्कूल के निदेशक के खिलाफ जमकर नारे लगाए।