सिलीगुड़ी, 13 अगस्त (नि.सं.)। दार्जिलिंग मेल को एनजेपी से दोबारा चालू करने की मांग में सिलीगुड़ी नगर निगम के डिप्टी मेयर रंजन सरकार ने रेल मंत्री को चिट्टी भेजा है। हल्दीबाड़ी स्टेशन से 15 अगस्त से दार्जिलिंग मेल रवाना होगी। रेल मंत्रालय ने यह फैसला किया है। इसके विरोध में डिप्टी मेयर रंजन सरकार ने रेल मंत्री को चिट्टी भेजा है।
इस संबंध में रंजन सरकार ने कहा कि हमारे जिले की विरासत दार्जिलिंग मेल है। दार्जिलिंग मेल की विरासत और प्रतिष्ठा का साजिश रचकर अपमान करने की कोशिश कर रहे हैं। जहां रेल मंत्री और सांसद भाजपा के है। इसके बावजूद कैसे दार्जिलिंग मेल को दूसरी जगह ले जा रहे हैं। उन्होंने जल्द से जल्द एनजेपी से दार्जिलिंग मेल चलाने की मांग की।