सिलीगुड़ी, 4 फरवरी (नि.सं.)। दार्जिलिंग मोड़ में आए दिन बढ़ती असामाजिक तत्वों की संख्या से दार्जिलिंग मोड़ फर्नीचर व्यवसायी समिति काफी चिंतित है। जिस वजह से आज संगठन की ओर से प्रधाननगर थाना में एक ज्ञापन सौंपा गया।
दार्जिलिंग मोड़ फर्नीचर व्यवसायी समिति के एक सदस्य ने बताया कि प्रतिदिन शाम को कुछ असामाजिक लोगों का अड्डा दार्जिलिंग मोड़ पर बैठता है। जिसके चलते फर्नीचर व्यवसायी अपना व्यवसाय नहीं कर पा रहे हैं। इस असामाजिक अड्डा को रोकने के लिए जब कदम बढ़ाया जाता है तो असामाजिक तत्वों द्वारा दुकान में आग लगाने की धमकी दी जाती है।
इस मामले को लेकर कई बार प्रशासन को अवगत कराया भी गया है परंतु अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गयी है। जिस वजह से आज संगठन की ओर से प्रधाननगर थाना में एक ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन के माध्यम से संगठन ने दार्जिलिंग मोड़ पर पुलिस की पेट्रोलिंग बढ़ाने की मांग की है।