मिरिक, 3 जून (नि.सं.)। दार्जिलिंग जिले के भाजपा सांसद राजू बिष्ट ने हालहिं में राज्य सरकार पर कोरोना को लेकर कई आरोप लगाये थे। उन्होंने कहा था कि राज्य सरकार कोरोना से निपटने में पूरी तरह असफल रही है।
भाजपा सांसद के इस टिप्पणी का जवाब तृणमूल कांग्रेस के राज्यसभा सांसद शांता छेत्री ने बुधवार को मिरिक में पत्रकार सम्मेलन कर दी है। उन्होंने भाजपा सांसद के बयान को राजनीतिक से प्रेरित बताया है। उन्होंने कहा कि महामारी के समय दिल्ली में बैठक कर कुछ भी बोलना राजनीतिक नहीं तो क्या है। दो महीने बाद अपने संसदीय क्षेत्र लौटे सांसद कोरोना महामारी में अपने जनता का सुध भी नहीं लिया। अब केवल राजनीति कर रहे है।
इस पत्रकार सम्मेलन में हिल तृणमूल कांग्रेस के अध्यक्ष एलबी राय, दार्जिलिंग के संयोजक एनबी खवास, कलिम्पोंग के संयोजक सुमन गुरुंग, प्रदीप प्रधान, मिंगमा आजी भूटिया और अन्य उपस्थित थे।
वहीं, हिल तृणमूल कांग्रेस के अध्यक्ष एलबी राय ने कहा कि राज्य सरकार अपने नागरिकों को 6 किलो चावल और 5 किलो आटा दे रही है। जिसे केंद्र सरकार द्वारा प्रदान किए गए 5 किलो चावल के साथ जनता को 11 किलो दिया जा रहे है। इस पर भी दार्जिलिंग के सांसद राजनीति कर रहे है जो शर्मनाक है।