सिलीगुड़ी, 26 मई (नि.सं.) । कोविड -19 की स्थिति को लेकर राजू बिष्ट राज्य सरकार पर उंगली उठा रहे हैं, लेकिन गुजरात में यह स्थिति क्यों है?
रंजन सरकार ने उल्टा सवाल किया है। लोगों को भड़काने के लिए भ्रम पैदा कर रहे हैं, राजू बिष्ट के उद्देश्य से दार्जिलिंग जिला तृणमूल कांग्रेस अध्यक्ष रंजन सरकार ने ऐसा ही बाते कही है।
रंजन सरकार ने कहा कि आम लोग खुद देख रहे हैं कि राज्य सरकार क्या काम कर रही है। पश्चिम बंगाल में डॉक्टर, पुलिस और नर्स जिस प्रकार से काम कर रहे है इस बारे मेें प्रवासी सांसद को कई भी दिप्पणी नहीं करनी चाहिये। देश में चौथे चरण का लाॅकडाउन चल रहा है। इस स्थिति में सांसद को नहीं देखा गया। जनप्रतिनिधियों मेें इतना डर नहीं होना चाहिए।
दूसरी ओर, राजू बिष्ट ने आज बागडोगरा हवाई अड्डे पर पहुंचे के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा था कि भाजपा के अन्य सांसद है जिन्हें बाहर निकल कर काम करने नहीं दिया जा रहा है। वहीं, रंजन सरकार ने कहा ‘वे लोग जितना ज्यादा घर के अंदर रहेंगे, बंगाल और भारत के लोग उतने ही बेहतर रहेंगे।’