सिलीगुड़ी,27 सितंबर (नि.सं.)। पर्यटकों को ध्यान में रखते हुए टॉय ट्रेन की समस सीमा में बदलाव किया गया। टॉय ट्रेन अब से दार्जिलिंग स्टेशन से सुबह 8 बजे के बजाय सुबह 9 बजे से रवाना होगी। हालांकि, एनजेपी से दार्जिलिंग जाने के लिये कोई बदलाव नहीं किया गया है। एनजेपी-कटिहार डिवीजन के एडीआरएम संजय चिलवार ने ऐसे ही जानकारी दी है।
उन्होंने कहा कि सुबह 8 बजे दार्जिलिंग से टॉय ट्रेन से आने वाले पर्यटकों के लिए बहुत मुश्किल होता है। कई लोगों को बिना नाश्ता किए ट्रेन पकड़नी पड़ती है। इसके अलावा पहाड़ क्षेत्र होने के कारण पर्यटकों को सुबह ट्रेन में चढ़ने के लिए कुछ दिक्कतों का भी सामना करना पड़ता है। ये दिक्कतें सामने आते ही उन्होंने ट्रेन को सुबह 8 बजे के बजाय 9 बजे छोड़ने का फैसला किया।
वहीं, भारतीय रेलवे पूजा से पहले उत्तर बंगाल के पर्यटन उद्योग को पुनर्जीवित करने के लिए तत्पर है। पर्यटकों के आकर्षण को बढ़ाने के लिए घूम में13 नवंबर से 5 दिसंबर तक घूम फेस्टिवल शुरू होने जा रहा है। उन्होंने यह भी कहा कि इस फेस्टिवल के माध्यम से पहाड़ की संस्कृति और विरासत को उजागर किया जाएगा।