दार्जिलिंग, 7 अप्रैल(नि.सं)। दार्जिलिंग के डॉ.जाकिर हुसैन रोड पर स्थित यूथ हॉस्टल में 30 बेड की क्वारेंटाइन सेंटर बनाने को लेकर स्थानीय लोगों ने आज विरोध प्रदर्शन किया है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि यूथ हॉस्टल के आस-पास करीब 200 परिवारों का घर है। यदि इस जगह में क्वारेंटाइन सेंटर बनाया गया तो, यहां के लोगों में कोरोना वायरस की फैलने की उम्मीद काफी हद तक बढ़ जाएगी।
उन लोगों का कहना है कि यदि यहां क्वारेंटाइन सेंटर बनता है तो सरकार यहां के स्थानीय लोगों को मनाए की इससे डरने की जरुरत नहीं है और सुरक्षा से जुड़े सभी जरुरी कदम उठाए।