दार्जिलिंग जिलाशासक ने सभी राजनीतिक पार्टियों के साथ की बैठक

सिलीगुड़ी, 27 फरवरी (नि.सं.)।सिलीगुड़ी स्टेट गेस्ट हाउस में आज जिलाशासक ने सभी राजनीतिक पार्टियों के प्रतिनिधियों के साथ एक बैठक की है। बैठक मेंके माध्यम से दार्जिलिंग जिला शासक शशांक सेठी ने विभिन्न राजनीतिक पार्टियों के प्रतिनिधियों को चुनाव आयोग द्वारा जारी किए गए निर्देश के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी गयी।


बैठक में शामिल विभिन्न राजनीतिक पार्टयों के प्रतिनिधियों ने चुनाव शांतिपूर्ण हो इसको लेकर अपने-अपने मंतव्य जिला शासक को सामने रखें। बैठक में सीपीएम की तरफ से जय चक्रवर्ती, भाजपा की तरफ से प्रवीण अग्रवाल, कांग्रेस की तरफ से जीवन मजूमदार और तृणमूल कांग्रेस की तरफ से मिलन दत्त उपस्थित हुए थे। बैठक खत्म होने के बाद सीपीएम के प्रतिनिधि जय चक्रवर्ती ने कहा कि आज के इस बैठक में जिला शासक ने चुनाव संबंधी उन लोगों को जानकारियां दी है।

उन्होंने कहा कि बैठक में जिलाशासक से शांतिपूर्ण चुनाव व्यवस्था कराने की मांग की है। वहीं, भाजपा के सिलीगुड़ी सांगठनिक अध्यक्ष प्रवीण अग्रवाल ने कहा कि प्रशासनिक बैठक काफी अच्छा रहा है। उन्होंने कहा कि बैठक में शामिल सभी पार्टियों को चुनाव को लेकर रेट चार्ट दिया गया है। उसपर विचार कर अपना प्रस्ताव आगामी कल तक जिला शासक को जमा करना है। उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग के निर्देशानुसार उसका दल प्रचार-प्रसार करेगी।इधर, कांग्रेस नेता जीवन मजूमदार ने कहा बैठक में शहर में लगी चुनावी प्रचार के पोस्टर हटाने की मांग की है।


जिस पर उन्होंने दो दिनों के भीतर हटाने का अस्वाशन दिया है। वहीं, उन्होंने चुनाव में खर्च करने के लिए दिए गए रेट चार्ट में थोड़ी सी परिवर्तन किये जाने की बात उठाई है। जबकि तृणमूल कांग्रेस नेता मिलन दत्त ने कहा कि चुनाव शांतिपूर्ण होगा। इसको लेकर किसी भी तरीके की कोई शंका और आशंका नहीं है। लेकिन इस बार दो नए नियमों के विषय में जानकारी दी गयी है। पहला ई नॉमिनेशन शुरू किया गया है और दूसरा 80 वर्ष के वोटर घर बैठे वोट दे सकते हैं। वहीं, उन्होंने कहा कि उन लोगों को जो रेट चार्ज दिया गया है इस पर मंथन किया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *