सिलीगुड़ी, 1 मई (नि.सं.)। दार्जिलिंग जिले में कोरोना संक्रमण के कारण होने वाली मौतों की संख्या बढ़ती ही जा रही है। जिला स्वास्थ्य विभाग के अनुसार गुरुवार रात से शुक्रवार रात तक सिलीगुड़ी में कोरोना से 20 लोगों की मौत हो गई। हालांकि, मृतकों में से कई लोग दूसरे जिले के निवासी थे।
इनमें से 16 की मौत उत्तरबंग मेडिकल कॉलेज व अस्पताल में हुई है। वहीं,1 होम आईसोलेशन में व 3 नर्सिंग होम में मारे गए है। मरने वालों में ज्यादातर लोग कोमॉबिडिटीज थे।
शुक्रवार रात को जिलाशासक की रिपोर्ट के अनुसार 24 घंटे में दार्जिलिंग जिले में 337 लोग और सिलीगुड़ी नगर निगम इलाके में 214 लोग कोरोना संक्रमित हुए है। 67 लोगों ने कोरोना का मात देकर घर लौटे है।