सिलीगुड़ी, 26 जनवरी (नि.सं.)।पेट्रोलियम पदार्थों की कीमतों में वृद्धि के विरोध में दार्जिलिंग जिला युवा कांग्रेस ने अनोखे तरीके से प्रदर्शन किया है। आज युवा कांग्रेस के नेता सिटी ऑटो को रस्सियों से टानकर और मोदी और हिटलर के मुखौटे पहनकर विरोध प्रदर्शन में शामिल हुए।
आज युवा नेताओं ने हाशमी चौक से एक रैली निकाली। यह रेली विभिन्न इलाकों की परिक्रमा कर पुनः हाशमी चौक पर आकर संपन्न हुई। इसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और हिटलर के मुखौटे को जलाया गया।
युवा कांग्रेस के वाइस प्रेसिडेंट फयेज आलम ने कहा कि आज की रैली पेट्रोलियम उत्पादों की कीमतों में असामान्य वृद्धि के विरोध में निकाली गयी है। इस रैली में मोदी और हिटलर का मास्क पहनने के कारण था कि भाजपा सरकार और हिटलर में ज्यादा अंतर नहीं है।केवल चेहरे का अंतर है।इस लिये हमने आज मोदी और हिटलर को एक साथ रखा है।