सिलीगुड़ी, 25 मार्च (नि.सं.)। दार्जिलिंग जिला कांग्रेस ने निजी नर्सिंग होम और डायग्नोस्टिक सेंटरों में इलाज के नाम पर लोगों का लूटने का आरोप लगाते हुए आज सिलीगुड़ी महकमा परिषद स्थित स्वास्थ्य विभाग के सामने धरना - प्रदर्शन किया। दार्जिलिंग जिला कांग्रेस अध्यक्ष शंकर मालाकार के उपस्थिति में धरना - प्रदर्शन किया गया।
इस अवसर पर शंकर मालाकार ने कहा कि नर्सिंग होम और पैथोलॉजी सेंटर मनमाने ढंग से मरीजों के परिजनों से बिल की मांग कर रहे है। जिसे रोकने के लिए जिला स्वास्थ्य विभाग कोई पहल नहीं कर रहा है। जिस वजह से आज जिला कांग्रेस ने ज्ञापन सौंपकर निजी नर्सिंग होम को इस को लूट को रोकने के लिए मुख्यमंत्री से हस्तक्षेप करने की मांग किया है।