सिलीगुड़ी, 20 सितंबर (नि.सं.)। दार्जिलिंग जिला सारा भारत गणतांत्रिक महिला समिति ने अज्ञात बुखार से पीड़ित बच्चों की उचित चिकित्सा व्यवस्था उपलब्ध कराने की मांग में आवाज बुलंद की है।
आज दार्जिलिंग जिला सारा भारत गणतांत्रिक महिला समिति के सदस्यों ने अस्पताल में भर्ती बच्चों की बीमारी का पहचान कर उचित इलाज की मांग में सिलीगुड़ी जिला अस्पताल के अधीक्षक को ज्ञापन सौंपा।
दार्जिलिंग जिला सारा भारत गणतांत्रिक महिला समिति के जिलाध्यक्ष स्निग्धा हाजरा ने कहा कि सभी बीमार बच्चों को अस्पताल में ही रखा जाए और उचित इलाज के बाद छोड़ा जाएं। इन्ही सब मांगों को लेकर सिलीगुड़ी जिला अस्पताल के अधीक्षक को यह ज्ञापन सौंपा गया है।