फांसीदेवा,8 फरवरी (नि.सं.)। फांसीदेवा के मदाती टोल प्लाजा पर दो डाक पार्सल लॉरियों से 49 भैंसें बरामद की गईं है। इस घटना में दो लोगों को भी गिरफ्तार किया गया है। पुलिस सूत्रों के अनुसार डाक पार्सल लॉरी में भैंसों को बांग्लादेश तस्करी के लिए बिहार से असम ले जाया जा रहा था।
गुप्त सूत्रों के आधार पर दो डाक पार्सल लॉरी को जब्त कर लिया गया। घटना में मोहम्मद आमिर और मोहम्मद वारिश को गिरफ्तार किया गया है। ये दोनों उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं।आज आरोपियों को सिलीगुड़ी अदालत में पेश किया गया है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।