सिलीगुड़ी,17 सितंबर(नि.सं.)। पक्का बिल मांगने पर रिटायर्ड सीआरपीएफ जवान की बुरी तरह से पीटने का आरोप दवा दुकान के मालिक और कर्मचारी के खिलाफ उठे है। वहीं, सिलीगुड़ी थाने की पुलिस ने दवा दुकान के मालिक और कर्मचारी को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के नाम कंचन चक्रवर्ती (45) और सौरव साहा (27) है।
जानकारी मिली है कि हुगली के निवासी रिटायर्ड सीआरपीएफ के जवान स्वपन घोष (52) अपनी पत्नी और बच्चे को लेकर सिलीगुड़ी के देशबंधुपाड़ा इलाके में रहते है। पिछले महीने 20 अगस्त को स्वपन घोष ने अपनी सास को अपने बड़े बेटे के साथ गोपाल मोड़ स्थित कल्याण मेडिकल हॉल नामक एक दवा की दुकान पर डॉक्टर दिखाने के लिए भेजे थे। वहां पर स्वपन घोष की सास को सलाइन और दवाइयां दी गई, लेकिन इस सबका बिल कच्चा दिया गया। इसलिए पक्का बिल लेने के लिए स्वपन घोष अपने बड़े बेटे को लेकर कल्याण मेडिकल हॉल पहुंचे और दवा दुकान से पक्का बिल मांगा। लेकिन रिटायर्ड जवान को कहा पता था कि उनका दवा दुकान से पक्का बिल मांगना बहुत मंहगा पड़ेगा। आरोप है कि स्वपन घोष द्वारा पक्का बिल मांगने पर दवा दुकान से पक्का बिल देने से इंकार कर दिया गया। जिसे लेकर दोनों के बीच विवाद हो गया। इसके बाद स्वपन घोष को दुकान के पीछे गोडाउन के पास बुलाकर उनके साथ मारपीट की गई। आरोप है कि स्वपन घोष पर बटाम से हमला किया गया। जिससे स्वपन घोष के कंधे की हड्डी टूट गई। इतना ही नहीं स्वपन घोष के मुंह पर घूंसा मार के उनका दांत भी तोड़ दिया गया।
घटना के बाद स्वपन घोष को बरामद कर अस्पताल ले जाया गया, जहां पर स्वपन घोष के कंधे का ऑपरेशन करके रॉड लगा गया। इलाज करवाके वापस आने के बाद गत 15 सितंबर को रिटायर्ड जवान स्वपन घोष ने 20 अगस्त की घटना को लेकर सिलीगुड़ी थाना में एक लिखित शिकायत दर्ज करवाई। शिकायत के आधार पर जांच में जुटी पुलिस ने दवा दुकान के मालिक कंचन चक्रवर्ती और कर्मचारी सौरव साहा को बीते कल गिरफ्तार किया। आज दोनों को आज सिलीगुड़ी अदालत में पेश किया गया है।