सिलीगुड़ी, 02 सितंबर (नि.सं.)। डिटेक्ट डिपार्टमेंट (डीडी) की टीम ने बीती रात घोगोमाली इलाके में एक अभियान चलाकर भारी मात्रा में नकली शराब के साथ तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों के नाम निताई साहा,पार्थो साहा और सुबल दास है। इन तीनों में निताई साहा और सुबल दास मुख्य रूप से शराब का कारोबारी हैं। जबकि पार्थो साह गाड़ी चालक है। निताई हकीमापाड़ा, सुबल 45 नंबर वार्ड बाघाजोतिन कॉलोनी का और चालक पार्थो घोघोमाली का निवासी है।
मिली जानकारी के अनुसार तीनों आरोपी एक पिकअप वैन में भारी मात्रा में नकली शराब को लेकर फूलबाड़ी की तरफ जाने की फिराक में थे। लेकिन डीडी की टीम ने गुप्त सुचना के आधार पर घोघोमाली के पास अभियान चलाकर एक सफेद रंग की पिकअप वैन को रोका। उसके बाद वैन की तलाशी ली। तलाशी के दौरान पिकअप वैन के अंदर से भारी मात्रा में कार्टूनों के अंदर शराब की बोतलें मिली। जब गाड़ी चालक से शराब के कागजात मांगे गए तो वे लोग कागजात दिखाने में असमर्थ रहा।
इसके बाद डीडी ने वैन में बैठे तीन व्यक्ति को गिरफ्तार कर भक्ति नगर थाने के हवाले कर दिया। पिकअप वैन से कुल 59 कार्टून शराब बरामद किये गए है। 59 कार्टून से कुल 1 हजार 416 बोतल नकली शराब बरामद की गई है। बरामद शराब का बाजार मूल्य करीब 4 लाख रुपये के आसपास बताया जा रहा है। तीनों आरोपियों को आज जलपाईगुड़ी अदालत में पेश किया गया।