सिलीगुड़ी, 29 जुलाई (नि.सं.)। फर्जी पुलिस कांड में डीडी ने एक और आरोपी को बालुरघाट से गिरफ्तार किया है। आरोपी का नाम बिजय मुंशी बताया गया है। प्रधान नगर थाना की पुलिस से इस फर्जी पुलिस का मामला डीडी के हाथ जाते ही इस कांड में शामिल दो प्यादे की गिरफ्तारी हो चुकी है।
इससे पहले डीडी ने गत बुधवार को बाघाजतिन कॉलोनी से नकल पुलिस कांड में ड्राइवर की भूमिका निभाने वाले चंचल पोद्दार को गिरफ्तार कर तीन दिन की रिमांड पर ली। इसके बाद पूछताछ कर डीडी की टीम बालुरघाट से इस नकल पुलिस कांड में शामिल दूसरे व्यक्ति बिजय मुंशी को गिरफ्तार कर आज सुबह सिलीगुड़ी लाया। डीडी ने आज आरोपी को सिलीगुड़ी अदालत में पेश कर रिमांड की मांग की है। इस नकल पुलिस कांड में अब तक 7 आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है।