सिलीगुड़ी, 30 जूलाई (नि.सं.)। डीडी की टीम ने सिलीगुड़ी अदालत के सामने एक दुकान में छापेमारी कर वाहनों का नकली कागजात तैयार करने के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के नाम सौभिक घोष और विप्लव दास है।
डीडी सूत्रों से मिली खबर के अनुसार उसे सिलीगुड़ी अदालत के समक्ष एक दुकान में नकली लाइसेंस और वाहनों का रजिस्ट्रेशन संबंधी कागजात तैयार किए जाने की खुफिया खबर मिली थी। इसके बाद बीती रात अभियान चलाकर सौभिक घोष और विप्लव दास को मौकाए वारदात से गिरफ्तार कर लिया गया। इस दौरान डीडी को दुकान से कई तैयार किये गए नकली लाइसेंस और खुफिया के रजिस्ट्रेशन संबंधी कागजात बरमाद हुए।
आज दोनों आरोपियों को सिलीगुड़ी अदालत में पेश किया गया है। डीडी की पूछताछ में यह सामने आया है कि आरोपी सौभिक घोष खुद को मोहरी बताकर यह काम करता था। दोनों एक ड्राइविंग लाइसेंस और वाहन का रजिस्ट्रेशन कागजात तैयार करने के लिए 4 से 5 हजार रुपये लेते थे। वहीं, घटना सामने आने के बाद लॉ क्लर्क एसोसिएशन में सनसनी फैली हुई है।
सिलीगुड़ी लॉ क्लर्क एसोसिएशन के महासचिव काजल चक्रवर्ती ने कहा कि इस मामले जुड़े दोनों आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई की जाए। ताकि आम लोग इस तरह के दो नंबरी लोगों के चक्कर में न पड़े। वहीं, उन्होंने कहा कि पुलिस कमिश्नर को भी कोर्ट के बाहर जो ऑनलाइन माध्यम से काम चलता है उस पर नजरदारी बढ़ाने के लिया एक ज्ञापन भी सौंपेंगे।