ऑपरेशन के दौरान मौत या लापरवाही? महिला की संदिग्ध मौत से अस्पताल पर उठे सवाल, पोस्टमार्टम से खुलेगा राज!

सिलीगुड़ी, 17 जनवरी (नि.सं.)। शहर के तीनबत्ती मोड़ संलग्न एक गैर-सरकारी अस्पताल के ऊपर एक मरीज के मौत के बाद लापरवाही का आरोप लगा है।


पारिवारिक सूत्रों के अनुसार, सिलीगुड़ी के गुरुंगबस्ती की रहने वाली किरण कुमारी के गॉलब्लैडर मे पत्थर है। जिसके बाद इसका इलाज करवाने के लिए किरण को तीनबत्ती मोड़ संलग्न एक गैर-सरकारी अस्पताल मे गुरुवार को भर्ती करवाया गया। चिकित्सा के दौरान उसी रात किरण की मौत हो गई।
इधर, जैसे ही इसकी जानकारी परिवार वाले को मिली परिवार वालों ने अस्पताल के खिलाफ जमकर विरोध करना शुरू कर दिया।

परिवार वालों का आरोप है कि ऑपरेशन के दौरान एनेस्थीसिया का ज्यादा डोज देने के कारण किरण की मौत हुई है। जिसके बाद परिवार वालों ने एनजेपी थाने में एक लिखित शिकायत दर्ज करवाई।


जिसके बाद स्थिति और ज्यादा ना बिगड़े इसके लिए ACP सहित भारी संख्या में पुलिस बल उक्त अस्पताल में पहुंची। जहां पर वीडियोग्राफी के माध्यम से किरण के शव को पोस्टमार्टम के लिए उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज व अस्पताल भेज दिया गया।
शनिवार यानी कल पोस्टमार्टम के बाद ही पता चल जाएगा की आखिरकार मौत कैसे हुई है।

वहीं पर चिकित्सा एवं अस्पताल प्रबंधन परिवार वालों के आरोपों को खारिज करते हुए बताया कि इलाज में कोई कमी नहीं रखी गई थी। बहुत ऐसे कम मामले होते हैं जिसमें लोगों की मौत होती है। उधर किरण की मौत की खबर सुनते ही परिवार वालों में मातम पसरा हुआ है। किरण अपने पीछे एक 3 महीने के बेटे और पति को छोड़ गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *