सिलीगुड़ी,13 जून (नि.सं.)। सिलीगुड़ी में आए दिन ठगी के अलग-अलग मामले देखने को मिलते है। कुछ इसी तरह ठगी का एक और नया मामला सामने आया है। जहां दो टोटो चालकों द्वारा देह व्यवसाय के नाम पर युवती की फोटो दिखाकर लोगों को ठगा जा रहा था। आखिरकार सिलीगुड़ी मेट्रोपॉलिटन पुलिस की स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप ने इसका पर्दाफाश करते हुए दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों के नाम प्रशांत साहा (31) और बापी सूत्रधार(30) बताया गया है। ये दोनों सिलीगुड़ी के भक्ति नगर इलाके के रहने वाले है।
मिली जानकारी के अनुसार दोनों आरोपी विवेकानंद रोड़ पर टोटो लेकर खड़े रहते थे। वहीं, ग्राहक को देखते ही पहले युवती की फोटो दिखाते और फिर उनसे मोटी रकम लेकर उन्हें ठगी का शिकार बना रहे थे। लेकिन कुछ दिन पहले ठगी का शिकार हुए एक व्यक्ति ने सीधे इस घटना की शिकायत पुलिस कमिश्नर से की। जिसके बाद यह मामला एसओजी को सौंप दिया गया।
इसके बाद एसओजी ने अभियान चलते हुए देह व्यवसाय के नाम पर ठगी करने वाले दोनों आरोपियों को सेवक रोड़ से गिरफ्तार करने के बाद इन्हें पानीटंकी चौकी को सौप दिया। इस बीच आज आरोपियों को सिलीगुड़ी अदालत में पेश कर रिमांड की मांग की गयी है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।
