कोराना महामारी से आम लोगों को जागरूक करने के लिए मोबाइल पर चल रही कॉलर-ट्यून से बॉलीवुड महानायक अमिताभ बच्चन की आवाज को हटाने की मांग को लेकर हाईकोर्ट में जनहित याचिका दायर की गई है।यह याचिका सामाजिक कार्यकर्ता राकेश ने दायर की है।
अदालत ने मामले की सुनवाई 18 जनवरी तय की है।याचिका में तर्क दिया गया है कि बच्चन का न तो ‘साफ-सुथरा इतिहास’ है और न ही उन्होंने सामाजिक कार्यों द्वारा राष्ट्र की सेवा की है। इसके अलावा वे स्वयं ही नहीं बल्कि उनका परिवार भी कोरोना से पीड़ित हो चुका है।
याचिका ने दावा किया है कि बच्चन पर जो मामले दर्ज या लंबित हैं उनमें से बहुत सी विशेषताओं के कारण भी वे ऐसी सेवा के लिए उपयुक्त नहीं है जबकि वे इसके लिए एक कीमत वसूलते हैं।उन्होंने कहा कि कोविड-19 के कई अन्य भी योद्धा हैं जिन्होंने महामारी के दौरान विभिन्न रूपों में देश की सेवा की है। ऐसे में वे लोग बच्चन के रूप में विकल्प हैं। वे निशुल्क ऐसी सेवा देने को तैयार है।