सिलीगुड़ी,11 नवंबर (नि.सं.)। आम लोगों को डेंगू के प्रति जागरूक करने के लिए एवं शहर को प्लास्टिक कैरी बैग से मुक्त करने का संदेश लेकर वार्ड नंबर – 25 कमेटी सड़कों पर उतरी है। शुक्रवार को सिलीगुड़ी नगर निगम के वार्ड नंबर -25 व बोरो नंबर 4 कमेटी की पहल पर वार्ड में एक जागरूकता रैली निकाली गई। रैली में वार्डवासी सहित स्थानीय पार्षद व बोरो नंबर 4 के चेयरमैन जयंत साहा शामिल हुए। इस दिन आम लोगों को डेंगू के प्रति जागरूक करने के साथ – साथ शहर को प्लास्टिक मुक्त करने के उद्देश्य से स्थानीय लोगों में कपड़े के थैले सौंपे गए।
इस अवसर पर जयंत साहा ने कहा कि सिलीगुड़ी नगर निगम चौबीस घंटे आम लोगों के लिए काम करती है। हम सभी सड़क पर उतरकर काम कर रहे है। फिर भी डेंगू की रोकथाम तभी संभव है, जब आम लोग जागरूक होंगे। इसलिए आज इस कार्यक्रम आयोजन किया गया है।
