सिलीगुड़ी, 1 अगस्त (नि.सं.)। डेंगू से निपटने के लिए सिलीगुड़ी नगर निगम तत्पर है। इसके लिए आज एक जागरूकता पदयात्रा का आयोजन किया गया। बताया जा रहा है कि पिछले साल की तरह इस साल भी डेंगू भयानक रूप न ले, इसलिए सिलीगुड़ी नगर निगम ने पहले से ही तैयारी कर ली है। आज सिलीगुड़ी नगर निगम के 2 नंबर बोरो अंतर्गत इलाके में जागरूकता पदयात्रा का आयोजन किया गया।
पदयात्रा के अलावा विभिन्न इलाकों में स्प्रे किया गया। इस पदयात्रा के जरिए लोगों को जागरूक किया गया। इस दौरान सिलीगुड़ी नगर निगम के डिप्टी मेयर रंजन सरकार, मेयर परिषद माणिक दे, दुलाल दत्त व 12 नंबर वार्ड के पार्षद वासुदेव घोष समेत अन्य लोग उपस्थित थे।
