डेंगू के रोकथाम में जिला प्रशासन व्यर्थ, सांसद ने मेयर, डीएम और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारीयों के नाम पर थाने में दर्ज कराई शिकायत

सिलीगुड़ी, 25 सितंबर (नि.सं.)। सिलीगुड़ी में डेंगू से संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ रही है। इसी के मद्देनजर आज सांसद राजू बिष्ट ने सिलीगुड़ी नगर निगम के 5 नंबर वार्ड का जायजा लेने पहुंचे । इस दौरान सांसद ने मृतक ट्विंकल बर्मा के घर भी पहुंचे और मृतक के परिवार वालों से बात की।


दरअसल, डेंगू से कुछ दिन आगे ट्विंकल की मौत हो गयी थी।वहीं, सांसद ने सिलीगुड़ी नगर निगम, जिला प्रशासन के साथ-साथ मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी और नर्सिंग होम की परिसेवा पर नाराजगी व्यक्त किया। इस दौरान सांसद राजू बिष्ट ने कहा कि सिलीगुड़ी डेंगू का हब बनता जा रहा है। फिर भी सिलीगुड़ी नगर निगम के साथ – साथ जिला प्रशासन और मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी हाथ पर हाथ हाथ धरे बैठा है। स्वास्थय विभाग डेंगू के रोकथाम की जगह डेंगू से मरने वालों की आकड़ा छुपाने में लगी है।

वहीं, उन्होंने कहा कि सिलीगुड़ी नगर निगम, मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी और नर्सिंग होम की लापरवाही के कारण ट्विंकल बर्मा की मौत हुई है। यह एक प्रकार का हत्या है। जिस वजह से उन्होंने आज सिलीगुड़ी थाना में नर्सिंग होम, मेयर, डीएम और मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी के नाम पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए लिखित शिकायत दर्ज कराया।


उन्होंने कहा कि अगर मेयर जनता को उचित सेवा प्रदान नहीं कर पा रहे है तो पद छोड़ दे। जिसमें हिम्मत होगी वे जनता के लिए काम करेगा। इस अवसर पर सिलीगुड़ी के विधायक शंकर घोष, माटीगाड़ा-नक्सलबाड़ी के विधायक आनंदमय बर्मन सहित भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *