सिलीगुड़ी, 24 सितंबर (नि.सं.)। डेंगू की रोकथाम में नगर निगम व्यर्थ है। पत्रकारों को संबोधित करते हुए विधायक शंकर घोष ने ऐसे ही आरोप लगाए है। आज सिलीगुड़ी विधायक शंकर घोष डेंगू की स्थिति का जायजा लेने के लिए सिलीगुड़ी जिला अस्पताल पहुंचे। इस दौरान उनके साथ नगर निगम के विपक्षी दल के नेता अमित जैन, पूर्व पार्षद नांटू पाल,कन्हैया पाठक समेत अन्य लोग मौजूद थे।
विधायक ने डॉक्टर को देखने अस्पताल पहुंचे मरीज के परिजनों से बातचीत की। बाद में पत्रकारों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि जिस तरह से डेंगू का प्रकोप बढ़ रहा है वह चिंता का विषय है। डेंगू को रोकने के लिए नगर निगम व्यर्थ है। नगर निगम को डेंगू के लिए कोई योजना नहीं है। वे कार्निवल में व्यस्त हैं। दूसरी ओर, मेयर गौतम देब ने विधायक की टिप्पणियों को महत्व देने से इंकार करते हुए कहा कि हम डेंगू से निपट रहे हैं।