धूपगुड़ी, 17 जुलाई (नि.सं.)। धूपगुड़ी ब्लॉक स्वास्थ्य विभाग और प्रशासन ने इस बार कोरोना के साथ ही डेंगू से लड़ने के लिए अपनी कमर कस ली है। जिला स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की मौजूदगी में आज धूपगुड़ी ग्रामीण अस्पताल के कॉन्फ्रेंस हॉल में सभी स्तर के स्वास्थ्य कर्मियों के साथ एक बैठक की गयी।
बैठक के दौरान अधिकारियों ने डेंगू से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की।बताया गया है कि इससे पहले धूपगुड़ी नगर पालिका इलाके में डेंगू का लारवा पाया गया था। इस लिये स्वास्थ्य विभाग इस बार कोई जोखिम नहीं लेना चाहता है। ब्लॉक स्वास्थ्य विभाग के अंतर्गत हर गांव में जोर-शोर से अभियान चल रहा है।
इसके अलावा स्वास्थ्य कर्मी लोगों के घरों में जाकर जानकारी ले रही है।साथ ही लोगों को डेंगू से बचाव के लिए क्या करने की जरूरत है इसकी जानकारी दी जा रही है। ब्लॉक स्वास्थ्य विभाग की इस पहल से धूपगुड़ी के लोग खुश हैं।