सिलीगुड़ी,15 जुलाई (नि.सं.)। डेंगू से निपटने के लिए सिलीगुड़ी नगर निगम की ओर से शनिवार को तथ्य केंद्र के रामकिंकर हॉल में डेंगू पर एक कार्यशाला का आयोजन किया गया।
मालूम हो कि डेंगू से निपटने के लिए सिलीगुड़ी नगर निगम युद्धस्तर पर तैयारी शुरू कर दी है। निगम पहले ही स्वास्थ्य अधिकारियों और अन्य विभागों के साथ कई बैठकें कर चुकी है।
इधर, आज सिलीगुड़ी तथ्य केंद्र के रामकिंकर हॉल में डेंगू पर एक कार्यशाला का आयोजन किया गया था। कार्यशाला में उपस्थित नगर निगम अधिकारियों ने डेंगू से निपटने के लिए क्या कदम उठाना चाहिए इस पर चर्चा की।
बैठक के बाद डिप्टी मेयर रंजन सरकार ने कहा कि डेंगू से लड़ने के लिए सिलीगुड़ी नगर निगम सख्त कदम उठाने जा रही है। इस बार शहर में खाली पड़ी जमीन पर विशेष ध्यान दिया जायेगा। जमीन की देखभाल ठीक से नहीं करने पर सख्त कार्रवाई की जायेगी, जरूरत पड़ी तो जमीन मालिक के खिलाफ कानूनी कार्रवाई भी की जायेगी।