सिलीगुड़ी, 28 अक्टूबर (नि.सं.)। सिलीगुड़ी में डेंगू के मामलों की संख्या दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। एक बार फिर डेंगू से निपटने में नाकाम होने का आरोप लगाते हुए दार्जिलिंग जिला भाजपा की 3 नंबर मंडल कमिटी ने 2 नंबर बोरो कार्यालय के सामने धरना प्रदर्शन किया गया।
भाजपा के 3 नंबर मंडल कमिटी के सदस्यों ने आज बोरो कार्यालय के सामने लंबे समय तक धरना प्रदर्शन किया। इस दौरान 9 नंबर वार्ड के भाजपा पार्षद अमित जैन सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे। इस संबंध में भाजपा पार्षद अमित जैन ने कहा कि नगर गिनम डेंगू से लड़ने में पूरी तरह विफल रहा है। मेयर जायजा लेने के अलावा कुछ नहीं कर रहे हैं। नगर निगम जल्द से जल्द डेंगू से निपटने में कोई कदम उठाये। अन्यथा वे लेग लगातार आंदोलन करेंगे।