सिलीगुड़ी, 9 अगस्त (नि.सं.)। शहर में डेंगू से निपटने के लिए सिलीगुड़ी नगर निगम हमेशा तैयार रहता है। इससे पहले भी जब डेंगू का प्रकोप बढ़ रहा था तो नगर निगम ने विभिन्न जगहों पर ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव करने के अलावा नालों और जलाशयों में गप्पी मछलियां छोड़ी थी। फिर से डेंगू से निपटने के लिए मेयर गौतम देव ने विभिन्न जलाशयों में गप्पी मछली छोड़ने की पहल की है।
आज उन्होंने नगर निगम की ओर से 5 बोरो कमिटियों के सदस्यों को गप्पी मछली सौंपी। इस संबंध में गौतम देव ने कहा कि गप्पी मछलियां मच्छरों के लार्वा खाती हैं। जिससे सिलीगुड़ी के लोग मच्छर जनित बीमारियों से मुक्त होगे। सिलीगुड़ी के सभी जलाशयों या बंद जलाशयों में गप्पी मछली छोड़ी जाएगी। आने वाले दिनों में सिलीगुड़ी नगर निगम डेंगू से निपटने के लिए और पहल करेगी।