सिलीगुड़ी,12 अक्टूबर (नि.सं.)। सिलीगुड़ी में डेंगू का प्रकोप लगातार बढ़ते ही जा रहा है। वहीं, आज उत्तरकन्या में उत्तर बंगाल के स्वास्थ्य मामलों के लिए नियुक्त ऑफिसर ऑन स्पेशल ड्यूटी (ओएसडी) डॉ. सुशांत कुमार राय ने डेंगू से निपटने के लिए जिला स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ एक बैठक की। इस दौरान दार्जिलिंग जिला के मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी तुलसी प्रमाणिक सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।
बैठक के बाद डॉ. सुशांत राय ने कहा कि डेंगू को लेकर सेवाओं की कमी है। लोगों में अभी भी जागरूकता की कमी है। इसलिए डेंगू की रोकथाम नहीं हो पा रही है। हालांकि,पिछले महीने की तुलना में इस महीने संक्रमित लोगों की संख्या कम है। उन्होंने सभी से डेंगू से सावधान रहने का अनुरोध किया।